नई दिल्ली 06 जून।भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच सीमा पर उत्पन्न हालात पर उच्च स्तरीय वार्ता का आज एक दौर पूरा हो गया।
लद्दाख में मोल्दो-चुशूल सीमा चौकी के पास चीनी क्षेत्र में हुई। इसमें भारत और चीन की सेना के लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के अधिकारी हिस्सा ले रहे थे,ताकि सीमावर्ती इलाकों में वर्तमान स्थिति से निपटा जा सके।इस वार्ता से पहले भारतीय सेना ने एक बयान में कहा था कि दोनों देशों के अधिकारी सैन्य और राजनयिक माध्यमों से एक दूसरे के सम्पर्क में हैं।
इससे पहले कल दोनों देशों के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने द्विपक्षीय संबंधों के समुचित परिदृश्य की समीक्षा की थी।विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्व एशिया) नवीन श्रीवास्तवने कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चीन के विदेश मंत्रालय में महानिदेशक वू जियांगहाओ से वार्ता की थी।इसमें उन्होंने भारत और चीन के बीच शांतिपूर्ण, स्थिर और संतुलित संबंध बनाने के लिए कुछ समय पहले दोनों देशों के नेताओं में बनी सहमति को याद दिलाया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India