श्रीनगर 03 अक्टूबर।जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज तड़के सीमा सुरक्षा बल के शिविर पर आत्मघाती हमला करने वाले दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है,जबकि एक एएसआई भी शहीद हो गया है।मुठभेड़ फिलहाल जारी है।
सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों ने श्रीनगर हवाई अड्डे के पास बीएसएफ के हमहमा कैम्प पर ग्रेनेड दागे और जबर्दस्त गोलीबारी की। इस हमले में दो आतंकवादी ढेर हुए हैं और एक के अभी भी अंदर होने की आशंका है। मुठभेड़ फिलहाल जारी है।सूत्रो के अनुसार हमले में बीएसएफ का एक सहायक उप निरीक्षक शहीद हुआ है और कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है।
सूत्रो के अनुसार तीन आतंकियों ने मिलकर बीएसएफ के 182 बटालियन कैंप पर सुबह लगभग चार बजे हमला किया।बीएसएफ कैंप एयरफोर्स स्टेशन और श्रीनगर हवाई अड्डे के निकट है।इस हमले के बाद एयरपोर्ट को कुछ घंटे के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन अब विमान सेवा सुचारू रूप से चलने लगी है।