Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / चेन्नई और इसके आसपास के क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन

चेन्नई और इसके आसपास के क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन

चेन्नई 15 जून।तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार से 30 जून तक चेन्‍नई और इसके आसपास के क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।

मुख्‍यमंत्री ई पलानीसामी ने आज यहां इसकी घोषणा करते हुए कहा कि दुकानें सुबह आठ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक खुली रहेंगी। पूर्ण लॉकडाउन वाले क्षेत्रों में रहने वाले सभी राशन कार्ड धारक और वंचित परिवारों को एक-एक हजार रुपए की राहत राशि दी जाएगी।

उन्होने बताया कि चेन्‍नई और इसके आस-पास के जिलों में कोविड-19 संक्रमण के नए मामले बढने के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है।