रायपुर 18 जून।छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ की निर्माण के लिए कार्य-योजना तैयार की गई है। इस पथ की कुल लम्बाई 2260 किलोमीटर है।
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि इसमें से 748 किलोमीटर राष्ट्रीय राज मार्ग है, जिसमें मरम्मत की जरूरत नहीं है। कार्य योजना में 706 किलोमीटर राज्य मार्ग और 395 किलोमीटर मुख्य जिला मार्ग में सें 121 किलोमीटर एडीबी परियोजना के अंतर्गत बनाया जाएगा। इसी तरह 123 किलोमीटर ग्रामीण मार्ग छत्तीसगढ़ सड़क विकास निमग के अंतर्गत, 243 किलोमीटर सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत और 45 किलोमीटर सड़क वन विभाग द्वारा बनाना प्रस्तावित है।
उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकसित करने के लिए प्रदेश के नौ स्थलों का चयन करते हुए 137 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत का एक कॉन्सेप्ट प्लान तैयार किया गया है। इन स्थलों को केन्द्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत पर्यटकों की सुविधा के लिए विश्वस्तरीय अधोसंरचनाएं विकसित करने का प्रावधान है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India