नई दिल्ली 21 जून।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज उच्चस्तरीय बैठक के बाद सशस्त्र सेनाओं को वास्तविक नियंत्रण रेखा(एलएसी) पर चीन की सेना के आक्रामक रवैये से निपटने के लिए पूरी आजादी दे दी गई।
श्री सिंह ने रूस रवाना होने से पहले लद्दाख की स्थिति पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और तीनों सेनाध्यक्षों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक के बाद सशस्त्र सेनाओं को वास्तविक चीन की सेना के आक्रामक रवैये से निपटने के लिए पूरी आजादी दी गई।
बैठक में चीन के साथ सीमा पर चौकसी के अलग-अलग रणनीतिक तरीके अपनाने पर भी चर्चा हुई। सेना के शीर्ष अधिकारियों से जल, थल और वायु सीमा पर चीनी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है।