Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / कानपुर में सरकारी आश्रय गृह मामले में आयोग ने उ.प्र.सरकार से मांगा जवाब

कानपुर में सरकारी आश्रय गृह मामले में आयोग ने उ.प्र.सरकार से मांगा जवाब

नई दिल्ली 22 जून।राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कानपुर में सरकारी आश्रय गृह में 57 बालिकाओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबरों के बाद उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किए हैं।

सरकारी आश्रय गृह में कोरोना संक्रमित पाई गई 57 बालिकाओं में पांच बालिकाएं गर्भवती पाई गईं और एक एचआईवी संक्रमित है।आयोग के बयान में कहा गया है कि कुछ समय से इन सभी में कोविड-19के लक्षण नजर आने की खबर थी,लेकिन जांच के लिए उन्‍हें अस्‍पताल ले जाने में देरी की गई।

मीडिया की खबरों का स्‍वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव को नोटिस जारी किया।