Wednesday , January 14 2026

कोरोना रोगियों के स्वस्थ‍ होने की दर लगभग 48 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली 04 जून।देश में कोविड-19 महामारी के रोगियोंके स्‍वस्‍थ होने की दर लगभग 48 प्रतिशत हो गई है।

पिछले 24 घंटों में इस महामारी से ठीक हुए लोगों की कुल संख्‍या 3804 हो गई। इस तरह अब तक कुल एक लाख 04 हजार रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।इस समय एक लाख 6737 रोगियों का अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) ने देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की जांच के लिए परीक्षण क्षमता में और विस्‍तार किया है। 498 सरकारी और 212 निजी प्रयोगशालाओं में इस बीमारी के परीक्षण की सुविधा उपलब्‍ध हो गई है। पिछले 24 घंटों में एक लाख 39485 नमूनों की जांच की गई। इस तरह देशभर में अब तक 42 लाख 42 हजार नमूनों की जांच की जा चुकी है।