नई दिल्ली 24 जून।भारत और चीन ने सीमा क्षेत्र,विशेषकर पूर्वी लद्दाख में स्थिति पर विस्तृत आज विचार-विमर्श किया।
भारत-चीन सीमा मामलों पर सलाह-मशविरे और तालमेल के लिए कार्यकारी तंत्र की 15वीं बैठक आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित की गई। भारतीय पक्ष ने 15 जून को गलवान घाटी क्षेत्र में हिंसक घटना सहित पूर्वी लद्दाख में हाल के घटनाक्रम के बारे में अपनी चिंताओं से चीन को अवगत कराया। इस बात पर जोर दिया गया कि दोनों पक्षों को वास्तविक नियंत्रण रेखा का पूरी तरह सम्मान करना चाहिए।
भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व पूर्व एशियाई मामलों के संयुक्त सचिव ने किया और चीन के शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय के सीमा और सागर मामलों के विभाग के महानिदेशक ने किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों पक्षों ने पिछले सप्ताह विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांगयी के बीच हुई बातचीत का उल्लेख किया। उन्होंने फिर स्वीकार किया कि दोनों पक्षों को 06 जून को वरिष्ठ कमांडरों की बैठक में,तनाव कम करने और किसी प्रकार से परस्पर न उलझने के बारे में बनी सहमति को ईमानदारी से लागू करना चाहिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India