मुबंई 28 जून।महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढने के बीच राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज दावा किया कि मुंबई और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज विदेशों की तर्ज पर किया जा रहा है।
श्री ठाकरे ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के जरिए राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए संकेत दिए कि 30 जून के बाद भी लॉकडाउन के प्रतिबंध जारी रह सकते हैं।श्री ठाकरे ने कहा कि पिछले सप्ताह राज्य सरकार को कोविड-19 के मरीजों के इलाज में रेमडीसिविर तथा फेविपिराविर दवाओं के इस्तेमाल की भी अनुमति मिली है।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही रेमेडीसविर और फेविपिरविर दवाएं कोरोना वायरस के उपचार के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी। श्री ठाकरे के अनुसार, चूंकि प्लाज्मा थेरेपी कोविड-19 से लड़ने में कारगर साबित हो रही है, इसलिए राज्य सरकार इन केंद्रों की संख्या बढ़ाने की ओर देख रही है। इसके अलावा, ‘चेस द वायरस’ की रणनीति जो पहले मुंबई में लागू की गई थी, अब राज्य के बाकी हिस्सों में लागू की जाएगी
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India