Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला

छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला

रायपुर 29 जून।छत्तीसगढ़ सरकार ने आज राजधानी रायपुर समेत सात जिलों के पुलिश अधीक्षकों समेत  15 पुलिस अधिकारियों का आज तबादला कर दिया।

गृह विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार रायपुर,दुर्ग,बलौदा बाजार,सरगुजा,बलरामपुर,कोण्डागांव एवं जशपुर के पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया गया है।दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव को रायपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन को उप पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के पद पर भेजा गया है।वह इस पद की अभी तक अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

सेनानी जंगल वार स्कूल कांकेर बी.एल.ध्रुव को सहायक पुलिस महानिरीक्षक नक्सल आपरेशन के पद पर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इंदिरा कल्याण एलेसेला को पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार-भाटापारा के पद पर भेजा गया है जबकि इस पद पर पदस्थ प्रशांत कुमार ठाकुर को पुलिस अधीक्षक दुर्ग के पद पर पदस्थ किया गया है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा आशुतोष सिंह को सेनानी चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना के पद पर भेजा गया है,जबकि उनके स्थान पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर टी.आर.कोशिमा को सरगुजा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक कोन्डागांव बालाजी राव सोमावार को जशपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।जशपुर के पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल को सेनानी जंगल वार स्कूल कांकेर के पद पर भेजा गया है। जबकि चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना के सेनानी रामकृष्ण साहू को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के पद पर पर पदस्थ किया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा सिद्दार्थ तिवारी को पुलिस अधीक्षक कोन्डागांव के पद पर पदस्थ किया गया है जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के पद पर भेजा गया है।नगर पुलिस अधीक्षक रायपुर सुनील शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा के पद पर भेजा गया है।

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर पंकज चन्द्रा को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध एवं एसीबी के पद पर तथा नगर पुलिस अधीक्षक रायपुर अभिषेक माहेश्वरी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेन्स के पद पर पदस्थ किया गया है।