Thursday , October 16 2025

मुख्यमंत्री आवास के सामने युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास

रायपुर 29 जून।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज एक युवक ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के युवक हरदेव सिन्हा ने नौकरी की मांग के लिए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने की कोशिश की,लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने इसकी अनुमति नही दी।इसके बाद उसने अपने ऊपर तेल छिड़क कर आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की,जिससे वह झुलस गया।सीएम हाउस के सुरक्षा कर्मियों ने आग को बुझाया और उपचार हेतु उसे तुरंत अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है।  जहाँ  चिकित्सक युवक का उपचार कर रहे है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना के बाद जारी बयान में कहा कि किसी को भी भावावेश में आकर ऐसा नकारात्मक कदम नहीं उठाना चाहिए ।उन्होने कहा कि   राज्य सरकार ने कोरोना संकट के इस काल में भी पूरे राज्य में रोजगार देने की व्यवस्था की है।उन्होने घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

ज्ञातव्य हैं कि छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में राजधानी के एक युवक ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।