रायपुर 05 जुलाई।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने राज्य की भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए उससे पूछा है कि चुनावों से पहले रोजगार के लिए बने उनके ब्लू प्रिंट,शराबबन्दी एवं झीरम के सुबूतों का क्या हुआ।
डा.सिंह ने आज ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा चुनावों के पहले विपक्ष में रहते 20 अगस्त 18 के ट्वीट को टैग करते हुए पूछा है कि..चुनाव से पहले उनके पास झीरम में 2013 में हुए नक्सल हमले के सुबूत थे,रोजगार के लिए ब्लू प्रिंट था,शराब बन्दी के लिए योजना थी,बेरोजगारों को भत्ते देने के लिए पैसे थे,और 2500 रूपए क्विंटल पर किसानों से धान खऱीदने के लिए पैसे थे,लेकिन जब से सरकार में आए है,तबसे इनमें से कुछ नही है..।
श्री बघेल ने टैग किए ट्वीट में कहा था कि..बेरोजगारी दूर करना सिर्फ चुनावी नारा नही होना चाहिए,जुमला तो हरगिज नही।छत्तीसगढ़ कांग्रेस बेरोजगारी दूर करने के लिए प्रतिबद्द है,और पूरे ब्लू प्रिंट के साछ तैयार है।युवा साथियों के लिए अब थोड़े दिन का सब्र और..।