नई दिल्ली 25 अख्टूबर।अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से उठे चक्रवाती तूफान क्यार से मुम्बई और उसके आसपास के कोंकण के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा की आशंका है।
मौसम विभाग ने आज बताया कि महाराष्ट्र के रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के तटवर्ती इलाकों में अगले 12 घंटों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र और तेज होकर आज तड़के चक्रवाती तूफान क्यार में बदल गया और अगले 24 घंटों में बहुत तेज तूफान में बदल सकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India