Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अन्न योजना को पांच महीने और बढ़ाने को दी मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अन्न योजना को पांच महीने और बढ़ाने को दी मंजूरी

नई दिल्ली 08 जुलाई। केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्‍न योजना की अवधि पांच महीने और बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि  इस योजना के तहत लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य को पांच किलोग्राम गेहूं या चावल और प्रत्येक परिवार के लिए एक किलोग्राम चना मुफ्त दिया जाता है। देश के करीब 80 करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 30 जून को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इस योजना की अवधि बढ़ाये जाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि देश में गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति भूखे नहीं रहेंगे और मौजूदा कोविड महामारी के समय बारिश और आने वाले त्योहारों के मौसम के दौरान उन्‍हें मुफ्त राशन प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के पहले चरण के तहत इस साल अप्रैल से तीन महीने के लिए मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया गया था। दूसरा चरण, पहली जुलाई से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगा। इस चरण के दौरान 200 लाख मीट्रिक टन गेहूं-चावल और नौ लाख 78 हजार मीट्रिक टन चना वितरित किया जाएगा।प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण अन्‍न योजना पर लगभग एक लाख 50 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।