रायपुर 08 जुलाई।छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बेमेतरा जिले के पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम को अबोध बालिका से दुष्कर्म मामले में आरोपी की खोज करने एवं उसे गिरफ्तार करने में नयी तकनीक जीपीएस डेटा एनालिसीस का उपयोग करने के लिए आज सम्मानित किया ।
श्री साहू ने आज अपने निवास कार्यालय में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और उनकी टीम को शिल्ड और शाल देकर उन्हें सम्मानित किया।श्री साहू ने इस मौके पर पुलिस अधीक्षक को अपराधों पर नियंत्रण रखने, शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा बेमेतरा में पुलिस कंट्रोल रूम बनाने और तीन पालियों में 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन कराने तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने बताया कि पिछले माह तीन जून को अज्ञात ट्रक चालक द्वारा सात वर्षीय बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना के खुलासे के लिए नयी तकनीक जीपीएस डेटा एनालिसीस का उपयोग करते हुए लगभग 12 हजार ट्रकों की जांच की जाकर 19 जून को अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India