बेंगलुरू 13जुलाई।कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येडियुरप्पा ने बेंगलुरु शहरी, दक्षिण कन्नड, धारवाड, बेल्लारी, उड्डुपी और कलबुर्गी जिलों में कोविड मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की है।
श्री येडियुरप्पा ने आज सभी जिलों के प्रशासन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए विशेषकर बीदर जिले में मृत्युदर कम करने पर ध्यान देने को कहा। बीदर जिला देश में सबसे अधिक मृत्युदर वाले पांच जिलों में से एक है। उन्होंने प्रशासन से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कमी होने की स्थिति में अनुबंध आधार पर और कार्यकर्ता नियुक्त किए जाने को कहा है।
बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण जिलों सहित जिला प्रशासनों, मंगलुरु और धारवाड में भी एक सप्ताह से दस दिन का लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। राज्य के गृहमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा है कि लॉकडाउन कड़े दिशा-निर्देशों के साथ लागू होगा और इनका उल्लंघन करने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा।