Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर के भाजपा प्रमुख रविन्द्र रैना कोरोना संक्रमित

जम्मू कश्मीर के भाजपा प्रमुख रविन्द्र रैना कोरोना संक्रमित

जम्मू 15 जुलाई।जम्मू कश्मीर में भाजपा प्रमुख रविन्द्र रैना में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और वे कटरा के नारायण अस्पताल में भर्ती हैं।

श्री रैना रविवार को केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना और अन्य लोगों के साथ पार्टी नेता वसीम बारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने कश्मीर में बांदीपोरा गये थे। पिछले हफ्ते वसीम बारी, उनके पिता और भाई आतंकी हमले में मारे गये थे।

श्री रैना के संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही केन्द्रीय मंत्री डॉ.जितेन्द्र सिंह ने तत्काल प्रभाव से स्वयं के क्वारंटीन में जाने की घोषणा की।