Wednesday , October 15 2025

भूपेश ने संत यति यतनलाल की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

रायपुर, 18 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता सेनानी और संत यति यतनलाल की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है।

श्री बघेल ने आज यहां पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय जागरण, सामाजिक उत्थान और स्वाधीनता संग्राम में जीवन समर्पित करने वालों में संत यति यतन लाल जी का नाम श्रद्धा से लिया जाता है। वे महान संत होने के साथ स्वाधीनता संग्राम के कर्मठ योद्धा भी थे।

उन्होने कहा कि गांव-गांव जाकर लोगों की सेवा और सहायता करने के साथ ही नशापान और जातिगत भेदभाव को दूर करने में भी संत की प्रमुख भूमिका रही।उनके विचार हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।