Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / वाल्व युक्त एन-95 मास्क के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी

वाल्व युक्त एन-95 मास्क के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी

नई दिल्ली 21 जुलाई।केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सांस लेने के लिए बनाए गए वाल्व युक्त एन-95 मास्‍क के इस्‍तेमाल के खिलाफ लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यह कोरोना वायरस को फैलने से नहीं रोकता है।

स्‍वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशक डॉक्‍टर राजीव गर्ग ने सभी राज्‍यों के स्‍वास्‍थ्‍य और चिकित्‍सा शिक्षा प्रमुख सचिवों को इस संबंध में पत्र लिखा है।

स्‍वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशालय ने इसे देखते हुए राज्‍यों से आग्रह किया है कि वे चेहरे और मुंह ढकने के दिशा-निर्देशों का पालन करने और रेस्पिरेटरी वॉल्व युक्त एन-95 मास्‍क के उपयोग को रोकने का निर्देश दें।