Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर में तीन आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में तीन आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर 21 जुलाई।केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में बडगाम जिले में पुलिस, सेना और सी०आर०पी०एफ० की संयुक्त टीम ने कल पखेरापुरा क्षेत्र से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

इन आतंकवादियों की पहचान मेहराजुद्दीन कुमार, ताहिर कुमार और साहिल हुर्रा के रूप में हुई है। इनके पास से एके-47 के 20 कारतूस, दो डिटोनेटर, हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन के 15 पोस्टर बरामद हुए।

पुलिस के अऩुसार ये लोग हिजबुल मुजाहिदीन के सक्रिय आतंकवादियों को शरण और अन्य सहयोग दे रहे थे और पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में सक्रिय थे। इन आतंकवादियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।