Friday , January 23 2026

सीएम आवास के सामने आत्महत्या का प्रयास करने वाले हरदेव सिन्हा की मौत

रायपुर 22 जुलाई।छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री आवास के सामने गत 29 जून को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक हरदेव सिन्हा की कल रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

धमतरी जिले के इस बेरोजगार युवक ने पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया था।इसमें वह लगभग 70 प्रतिशत तक झुलस गया था।पहले उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया,उसके बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां कल रात वह लगभग 22 दिन के जीवन मृत्यु से संघर्ष के बाद जिन्दगी की जंग हार गया।

बेरोजगारी से तंग युवक ने 29 जून को सीएम आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने का प्रयास किया।सुरक्षा अधिकारियों ने बगैर पूर्व समय निर्धारित होने के मिलने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद उसने पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी।