रायपुर 22 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने देश के महान क्रांतिकारी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर स्वतंत्रता संग्राम में उनके ऐतिहासिक योगदान को याद किया है और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
डा.सिंह ने आज यहां आजाद की जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा कि चन्द्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिवीरों के महान संघर्षों और बलिदानों की बदौलत ही आज हम सब अपने देश में लोकतंत्र और आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
उन्होने कहा कि देश अगर आज शिक्षा, ज्ञान-विज्ञान, खेती-किसानी सहित विकास के हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है तो इसका श्रेय सबसे पहले हमारे उन अमर शहीदों को दिया जाना चाहिए, जिन्होंने भारत माता को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए एक लम्बा कठिन संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दी।