नई दिल्ली 05 अक्टूबर।राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने दिल्ली सरकार और पुलिस को जंतर-मंतर से प्रदर्शनकारियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।अधिकरण का कहना है कि प्रदर्शन से ध्वनि प्रदूषण पैदा होता है।
न्यायमूर्ति आर एस राठौड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने आज नई दिल्ली नगर पालिका परिषद को निर्देश दिया है कि कनाट प्लेस के पास जंतर-मंतर मार्ग पर बने अस्थाई आवासीय ढांचे, लाउडस्पीकर और ध्वनि प्रदूषण करने वाले उपकरण हटा दिये जाए।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों को वैकल्पिक स्थान रामलीला मैदान स्थानांतरित कर दिया जाए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India