विशाखापट्टनम 01 अगस्त।आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम स्थित हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में आज हुई एक दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई।
जिला कलेक्टर के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक क्रेन लोडिंग टेस्टिंग के दौरान गिर गई।नौ कामगारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड दिया।
मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला कलेक्टर को तत्काल राहत कार्य के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस घटना की जांच के लिए समिति बनाई गई है।
केन्द्र सरकार ने विशाखापट्टनम के हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच समिति बनाई है।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुर्घटना में मरने वालों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पीडित परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है और घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।