Thursday , September 11 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल एवं भूपेश ने रक्षाबंधन की दी बधाई

राज्यपाल एवं भूपेश ने रक्षाबंधन की दी बधाई

रायपुर 02 अगस्त।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

सुश्री उइके ने रक्षाबंधन की पूर्वसंध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा कि रक्षाबंधन का पर्व जहां भाई-बहन के पवित्र स्नेह एवं प्रेम का प्रतीक है, वहीं बहन द्वारा भाई की मंगल कामना और भाई  द्वारा बहन की रक्षा किये जाने के संकल्प से जुड़ा है। उन्होंने कामना किया कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-शांति एवं खुशहाली लेकर आए।

श्री बघेल ने  अलग जारी बधाई संदेश में कहा कि रक्षाबंधन हमारी संस्कृति से जुड़ा महत्वपूर्ण और अनोखा त्यौहार है जो भाई-बहन के पवित्र और अटूट रिश्ते की खूबसूरती को बयां करता है।इस दिन बहनें अपने भाइयों की मंगल कामना करते हुए उन्हें रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई, बहनों की रक्षा का वचन देते हैं।उन्होंने कहा कि सभी को इस दिन महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान,  अस्मिता, महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध होकर आगे आना चाहिए।