Tuesday , September 16 2025

पाक प्रधानमंत्री के बयान से भारत को आश्चर्य नही- विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली 19 फरवरी।भारत ने आज कहा कि पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बलों पर हमले को आतंकवादी कार्रवाई मानने से इनकार पर उसे कोई आश्‍चर्य नहीं है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने कहा कि इमरान खान ने इस जघन्‍य हमले की न तो निन्‍दा की है और न ही शोक संतप्‍त परिवार के साथ संवेदना प्रकट की है.उन्होने कहा कि आतंकी हमले और पाकिस्‍तान के बीच किसी संबंध से इन्‍कार करना पाकिस्‍तान का हमेशा की तरह बहाना है।उन्होने कहा कि पाकिस्‍तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि जैश ए मोहम्‍मद तथा इसके नेता मसूद अजहर पाकिस्‍तान में ही हैं।

उन्होने कहा कि सबूत उपलब्‍ध कराने पर जांच कराने की इमरान खान की पेशकश मात्र बहाना है। 2008 के मुम्‍बई आतंकी हमले के बारे में पाकिस्‍तान को सबूत दिये गये थे। इसके बावजूद पिछले दस सालों से जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है। इसी तरह पठानकोट हवाईअड्डे पर आतंकी हमले की जांच की स्थिति है। रेकार्ड दर्शाता है कि पाकिस्‍तान कोरे वायदे करता है।