Sunday , October 5 2025

बिहार में बाढ़ की स्थिति में कोई सुधार नहीं

पटना 04 अगस्त।बिहार में बाढ़ की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। राज्‍य के 14 जिलों के 64 लाख से अधिक लोग बाढ से प्रभावित हैं।

राज्य में बाढ़ का सबसे अधिक असर दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर और सीतामढ़ी पर पड़ा है। गंडक, बूढी गंडक और बागमती का पानी कई निचले इलाकों में भर गया है। इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर जाने की सलाह दी गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान बाढ़ से जुड़ी दुर्घटनाओं में 36 लोगों की मृत्‍यु हुई है। दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक लोगों के हताहत होने की खबर है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार गंडक, बागमती, महानंदा और गंगा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।