Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में कोविड संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 68.32 प्रतिशत हुई

देश में कोविड संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 68.32 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली 08 अगस्त।देश में कोविड संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने की दर 68.32 प्रतिशत हो गई है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 48 हजार 900 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्‍या 14 लाख 27 हजार पांच हो गई है।

इस समय देश में कोरोना के 6 लाख 19 हजार 88 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कुल संक्रमित लोगों का 29.64 प्रतिशत है। ये सभी अस्‍पतालों में चिकित्‍सा निगरानी में या घर पर ही पृथकवास में रह रहे हैं।

मंत्रालय ने कहा है कि प्रभावी निगरानी और तेजी से जांच किए जाने की वजह से संक्रमण का शुरू में ही पता लगाने में मदद मिली है जिससे गंभीर मामलों का समय रहते इलाज किया जा सका है। मंत्रालय ने कहा है कि भारत में कोविड मृत्‍यु दर प्रति दस लाख आबादी पर एक हजार 469 है जबकि वैश्विक औसत दर 2425 है।