 सुकमा 12 अगस्त।छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के थाना जंगरगुण्डा-चिंतलनार सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए।
सुकमा 12 अगस्त।छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के थाना जंगरगुण्डा-चिंतलनार सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए।
पुलिस के अऩुसार आज लगभग साढ़े नौ बजे थाना जंगरगुण्डा व थाना चिंतलनार सीमावर्ती ग्राम पोलमपाड़ के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।पुलिस को भारी पड़ता देखकर माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग गए।
मुठभेड़ के बाद घटना स्थल के सर्चिंग करने पर मौक़े से 04 माओवादियों के शव एवं 01 नग .303 रायफल, 03 नग भरमार राइफल समेत 04 हथियार रायफल, दवाईयां, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई।उक्त मुठभेड़ में कुछ और माओवादियों घायल होने की संभावना है। सुरक्षाबलों द्वारा आसपास क्षेत्र की सर्चिंग की जा रही है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					