देहरादून 28 जनवरी।उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी का आनन्द लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक राज्य के विभिन्न स्थानों पर पहुंच रहे हैं।
राज्य के उंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी के साथ ही इस सप्ताह पर्वतीय पर्यटन केन्द्रों, मसूरी, नैनीताल व अन्य स्थानों पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। उधर, उंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी से दुर्गम क्षेत्रों के कई गांव का संपर्क अभी भी जिला मुख्यालयों से कटा हुआ है।
इस बीच बर्फ की सफाई और सड़क को दुरूस्त करने का काम जारी है, लेकिन कई जगहों पर अभी भी सड़क यातायात के साथ ही बिजली, पानी और आवश्यक समानों की आपूर्ति प्रभावित है।