Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / बेंगलुरू हिंसा की होगी मजिस्ट्रेट से जांच

बेंगलुरू हिंसा की होगी मजिस्ट्रेट से जांच

बेंगलुरू 12 अगस्त।कर्नाटक के गृहमंत्री बासवराज बोम्‍मई ने कहा है कि कल रात बेंगलुरू में देवेराजीवन हल्‍ली और काडुगोंडनहल्‍ली में हुई हिंसा की मजिस्‍ट्रेट से जांच कराई जाएगी।

श्री बोम्‍मई ने कहा कि मुख्‍यमंत्री बी. एस. येदियुरप्‍पा की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में इस घटना की जांच के लिए जिला मजिस्‍ट्रेट नियुक्‍त करने का फैसला किया गया। यह जांच मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कराई जाएगी। उन्‍होंने बताया कि राज्‍य सरकार उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक संपत्ति को पहुंची क्षति की भरपाई दंगाइयों से करेगी।

उन्‍होंने कहा कि बेंगलुरू में स्थिति अब शांतिपूर्ण है और राज्‍य सरकार ने कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए पड़ोसी राज्‍यों से अतिरिक्‍त पुलिस बल की मांग की है।

ज्ञातव्य हैं कि फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्‍ट से दंगे और हिंसा भड़की थी। हिंसा की घटनाओं में तीन व्‍यक्ति मारे गए और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। कुछ मकानों और वाहनों को क्षति पहुंची है।