Friday , October 31 2025

राज्य स्थापना दिवस पर कांग्रेस ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

रायपुर, 31 अक्टूबर।राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

   श्री बैज ने कहा कि हमारा प्रिय छत्तीसगढ़ अब 25 वर्ष का परिपक्व नौजवान बन चुका है। इन पच्चीस वर्षों में प्रदेश ने जनभागीदारी, परिश्रम और संकल्प से अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

    उन्होने कहा कि बीते वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विकास की नई ऊँचाइयाँ छुई हैं—कृषि, उद्योग, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ के लोगों की मेहनत और मजबूत इच्छाशक्ति से आने वाले वर्षों में राज्य देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होगा।

  उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक आस्थाओं और विविध संस्कृतियों का गढ़ है।
   राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को हर्षोल्लास के साथ बधाई देते हुए कहा —

“छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के गाड़ा-गाड़ा बधाई अउ शुभकामना!”