लखनऊ 24 अगस्त।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में एकीकृत कमान और नियंत्रण केन्द्र सक्रिय बनाने के निर्देश दिये है।
श्री योगी ने सभी कोविड रोगियों को समुचित उपचार प्रदान करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि कोविड अस्पतालों में सभी प्रबंध इस प्रतिबद्धता को ध्यान में रखकर किये जाने चाहिए।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे सभी कोविड रोगियों के लिए गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित करें।मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में एकीकृत कमान और नियंत्रण केन्द्र सक्रिय बनाने के निर्देश भी दिये।
इस बीच, पिछले 24 घंटों में लखनऊ में 749 और कानपुर में 266 नये मरीजों की पुष्टि हुई। राज्य में कल 63 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई। इन्हें मिलाकर अभी तक 2987 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। राज्य में एक लाख 40 हजार से अधिक लोगों को कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।