Wednesday , October 15 2025

इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर घटाकर हुई पांच प्रतिशत

नई दिल्ली 27 जुलाई।माल और सेवा कर(जीएसटी) परिषद ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया है।

परिषद की 36वीं बैठक में आज इलेक्ट्रिक वाहन चार्जरों पर जीएसटी दर को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने का भी फैसला हुआ। नई दरें पहली अगस्‍त से लागू होंगी। परिषद ने स्‍थानीय उपयोग में लाई जाने वाली इलेक्ट्रिक बसों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने को भी मंजूरी दे दी है।

वाहन उद्योग ने जीएसटी में इस कटौती का स्वागत किया है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता सोसाइटी के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे इलेक्ट्रिक वाहनों और सामान्य वाहनों की कीमतों में अंतर कम होगा।