Monday , December 2 2024
Home / MainSlide / कोरोना के खिलाफ भारत की लडाई दुनिया के कई बडे देशों के मुकाबले बेहतर- हर्षवर्धन

कोरोना के खिलाफ भारत की लडाई दुनिया के कई बडे देशों के मुकाबले बेहतर- हर्षवर्धन

नई दिल्ली 26 अगस्त।स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लडाई दुनिया के कई बडे देशों के मुकाबले बेहतर है। उन्‍होंने कहा कि इस संक्रमण से देश में स्‍वस्‍थ होने वालों की दर भी 76 दशमलव तीन प्रतिशत हो गयी है।

डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने आज राजस्‍थान में दो मेडिकल कॉलेजों और तीन सुपर स्‍पेशियलिटी अस्‍पतालों का वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उद्घाटन करते हुए कहा कि हमें इस बात का संतोष है कि सारे देश ने जब मिलकर लडाई लड़ी कोरोना के खिलाफ, तो हम दुनिया के अंदर शायद बड़े-बड़े देशों से भी बेहतर प्रदर्शन कर पाए।

उन्होने कहा कि हमारे देश का रिकवरी रेट सारी दुनिया से बेहतर है हमारे देश का फेटेलिटी रेट 1.84 परसेंट दुनिया में सबसे कम है। 3 करोड़ 78 लाख 9 हजार 22 सौ 56 टेस्‍ट हम सारे देश में कर चुके हैं। एक लैब से जो यात्रा शुरू की वो 1540 लैब तक पहुंच गई।