Wednesday , September 17 2025

महंत ने पूर्व राष्ट्रपति श्री मुखर्जी के निधन पर किया दुख व्यक्त

रायपुर 31 अगस्त।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

डा. महंत ने यहां जारी शोक संदेश में कहा कि श्री मुखर्जी हर दिल अजीज एवं अजात शत्रु थे।उऩ्होने सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।उन्हे भारतीय राजनीति,आर्थिक मामलों एवं नीतिगत मुद्दों की गहरी समझ थी।उनका निधन देश की राजनीति के लिए बड़ा नुकसान है।उऩकी कुशाग्र बुद्धि एवं ज्ञान के कारण विरोधी भी उऩका सम्मान करते थे।

उऩ्होने श्री मुखर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।