नई दिल्ली 31 अगस्त।केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सी.बी.आई.)ने भ्रष्टाचार की सूचनाओं के मद्देनजर देशभऱ में 150 छापे मारे।
केन्द्र सरकार के विभागों, केन्द्र शासित प्रदेशों और सार्वजनिक क्षेत्र के प्राधिकरणों के सतर्कता दलों के साथ मिलकर देशभर के 150 स्थानों पर औचक छापे मारे।ये छापे विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार का पता लगाने के लिये मारे गये।
इस दौरान रेलवे, कोयला खनन, चिकित्सा और स्वास्थ्य से संबंधित संगठनों,सीमा शुल्क और भारतीय खाद्य निगम समेत कई विभागों में ऐसी कार्रवाई की गयी।