 रायपुर 31 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक और पूर्व विधायक देव प्रसाद आर्य के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
रायपुर 31 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक और पूर्व विधायक देव प्रसाद आर्य के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
श्री बघेल ने आज यहां जारी शोक संदेश में शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
श्री आर्य अविभाजित मध्यप्रदेश के समय राजनांदगांव जिले की अम्बागढ़ चौकी विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1962 से 1972 तक निर्वाचित होकर क्षेत्र को उल्लेखनीय सेवाएं दी। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भी हिस्सा लिया, जिसके फलस्वरूप वे सात माह रायपुर जेल में भी रहे। श्री आर्य का आज राजनांदगांव जिले के मानपुर तहसील स्थित गृह ग्राम हथरा में निधन हो गया।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					