Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / शिक्षकों के 14580 पदों पर चयनितों को नियुक्ति के लिए और करना होगा इंतजार

शिक्षकों के 14580 पदों पर चयनितों को नियुक्ति के लिए और करना होगा इंतजार

रायपुर 01 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में काफी समय पहले स्कूल शिक्षा विभाग में 14 हजार 580 पदों पर चुने गए शिक्षकों की फिलहाल अभी नियुक्ति नही होगी।

इन पदों पर चुने गए अभ्यर्थियों की लगातार मांग एवं सोशल मीडिया पर उनके चलाए जा रहे अभियान के इतर आज राज्य सरकार ने भर्ती के लिए व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल सूची की वैधता में एक वर्ष की वृद्धि कर दी।राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिया है।

लोक शिक्षण संचालनालय ने गत वर्ष 09 मार्च को 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था।जिसमें उल्लेख था कि व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल सूची, परीक्षाफल जारी होने के दिनांक से एक वर्ष तक वैध होगी। व्यापम द्वारा काफी समय पूर्व ही परीक्षाफल जारी कर दिया था,पर राज्य सरकार इन्हे नियुक्त नही कर रही है।

राज्य सरकार भर्ती की कार्रवाई पूर्ण नहीं होने के लिए कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति का हवाला देती रही है।