Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / अयोध्या में राम मंदिर और मंदिर परिसर का नक्शा स्वीकृत

अयोध्या में राम मंदिर और मंदिर परिसर का नक्शा स्वीकृत

अयोध्या 02 सितम्बर।उत्तर प्रदेश में अयोध्या विकास प्राधिकरण(एडीए) ने प्रस्तावित राम मंदिर और पूरे मंदिर परिसर का नक्शा स्वीकृत कर दिया है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने29 अगस्त को अनुमोदन के लिए प्राधिकरण में नक्शा प्रस्तुत किया था।इस औपचारिकता के पूरा होने के साथ ही मंदिर का निर्माण अब किसी भी समय शुरू किया जा सकता है। मंदिर परिसर का 2 लाख 74 हजार 110 स्क्वायर मीटर का लेआउट और मंदिर के भवन का 13 हजार स्क्वायर मीटर का मानचित्र आज पास कर दिया गया।

श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को अब दो करोड़ 11 लाख 34 हजार 184 रूपये प्राधिकरण के पास जमा कराने है।इनमें एक करोड़ 79 लाख रूपये विकास शुल्क है वही मंदिर के मानचित्र का 65 हजार रूपये का शुल्क प्राधिकरण के पास पहले ही जमा कराया जा चुका है। इसके साथ ही ट्रस्ट की ओर से अन्य कई विभागों के अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जमा कराये गये। मंदिर निर्माण के लिए चुनी गई लार्सन एंड टुब्र कंपनी अब इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद मंदिर निर्माण के लिए खुदाई का काम शुरू कर सकती है।