नई दिल्ली 12 सितम्बर।अस्सी नई स्पेशल यात्री रेलगाड़ियां आज से शुरू हो रही है।ये रेलगाड़ियां पूरी तरह आरक्षित होंगी।
इनके लिये बुकिंग इस महीने की 10 तारीख से पहले ही शुरू हो चुकी है। रेल मंत्रालय ने बताया कि ये रेलगाड़ियां मौजूदा तीस स्पेशल राजधानी की तरह की रेलगाड़ियों और दो सौ स्पेशल मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के अतिरिक्त होंगी।
इन 80 रेलगाड़ियों में, वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ शताब्दी और गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस भी शामिल हैं।रेल पटरियों पर दौ़ड़ने वाली स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर, अब 310 हो गई है। रेलवे देश के विभिन्न क्षेत्रों से मांग और प्रतीक्षा सूचियों पर नज़र रख रहा है। जरूरत पड़ने पर उचित समय में और रेलगाड़ियां चलाई जा सकती हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India