Tuesday , January 21 2025
Home / देश-विदेश / जम्मू कश्मीर में हर हालत में सरकार चाहती है शान्ति- अहीर

जम्मू कश्मीर में हर हालत में सरकार चाहती है शान्ति- अहीर

नई दिल्ली 01 अगस्त।केन्द्र सरकार हर हालत में जम्मू कश्मीर में शांति चाहती है।

गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एन आई ए)भी अलगाववादी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

उन्होने कहा कि..पुलिस है, पैरामिलिट्री फोर्सिस है, सेना है सभी ने मिलकर वहां पर कार्रवाई की है। आतंकी और अलगाववादियों पर कार्रवाई करना ये फाइनल है।अलगाववादियों पर कार्रवाई होती रहेगी और आतंकवादियों पर गोली का जवाब गोली से दिया जा रहा है, देते रहेंगे..।

श्री हंसराज अहीर ने जोर देकर कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।