Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / लोकसभा ने प्रणब,जोगी समेत 13 दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

लोकसभा ने प्रणब,जोगी समेत 13 दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली 14 सितम्बर।लोकसभा की आज सुबह बैठक शुरू होने पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी समेत 13 दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा ओम बिरला ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी,सांसद एच.वसंत कुमार, प्रख्यात गायक पंडित जसराज तथा लालजी टंडन, अजीत जोगी और चेतन चौहान सहित 13 पूर्व सदस्यों के निधन का सदन मे उल्लेख किया।

सदस्यों ने दिवंगत के व्यक्तित्व एव कृतत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हे श्रद्धांजलि दी।इसके बाद दिवंगतों के सम्मान में कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा अध्यक्ष श्री बिड़ला ने दिवंगत नेताओं और राष्ट्र की रक्षा में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।श्री बिड़ला ने चिकित्‍सकों, नर्सों, स्वच्छता कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों और स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं जैसे उन कोरोना योद्धाओं को भी याद किया, जिन्‍होंने महामारी से लड़ते हुए अपने प्राण गवां दिए।