Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / देश में कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने की संख्या 50 लाख पार

देश में कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने की संख्या 50 लाख पार

नई दिल्ली 28 सितम्बर। देश में कोविड-19 संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने की संख्‍या आज 50 लाख को पार कर गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मात्र 11 दिनों में 10 लाख रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। देश में स्‍वस्‍थ होने की दर 82.58 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 74 हजार से अधिक लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं।मंत्रालय के अनुसार देश में हाल के दिनों में प्रतिदिन 90 हजार से अधिक लोग स्‍वस्‍थ हो रहे हैं। देशभर में सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या पांच गुना से अधिक हो गई है।

वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या नौ लाख 62 हजार है। मंत्रालय ने कहा कि केन्‍द्र सरकार के प्रयासों और टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट नीति के प्रभावी कार्यान्वयन से यह संभव हुआ है। वर्तमान में, भारत में संक्रमण से मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है, जो विश्‍व स्तर पर सबसे कम दर वाले देशों में से है।