रायपुर 23 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ में कोरोना से मरने वालों की संख्या आज 1700 के पार पहुंच गई।राज्य में पिछले 24 घंटे में 2450 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,जबकि 283 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 2450 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है,उनमें सर्वाधिक 226 जांजगीर के हैं।इसके अलावा दुर्ग के 197, राजनांदगांव के 120,बालोद के 62,बेमेतरा के 42,कवर्धा के 52,रायपुर के 202,धमतरी के 69,बलौदा बाजार के 85,महासमुन्द के 77,गरियाबन्द के 57,रायगढ़ के 182,कोरबा के 225,मुंगेली के 65,पेन्ड्रा के पांच,सरगुजा के 55,कोरिया के 58,सूरजपुर के 60, बलरामपुर के 43,जशपुर के 46,बस्तर के 93,कोन्डागांव के 69,दंतेवाड़ा के 81,सुकमा के 35,कांकेर के 75,नारायणपुर के सात,बीजापुर के 45 तथा अन्य मरीज के तीन मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।
इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 283 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।इस दौरान आठ संक्रमित मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में मौत हो गई।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मृतकों में सात अन्य बीमारियों से भी पीडित थे।
राज्य में अभी तक कुल 172580 सैंपल पाजिटिव मिले हैं।इस समय 24620 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।राज्य में अब तक कुल 1738 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।