रायपुर 30 सितम्बर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सभी वरिष्ठ नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
सुश्री उइके ने आज यहां संदेश में कहा कि वृद्धजन हमारे समाज के धरोहर हैं। उनमें अनुभवों का भंडार होता है और वे पूरे समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं। हमें यह प्रयास करना चाहिए कि सदैव उनके बताए हुए रास्ते पर चलें। हमें हमेशा वृद्धजनों का उचित सम्मान एवं आदर करना चाहिए।उन्होने इस अवसर पर मैं सभी वृद्धजनों के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की है।
श्री बघेल ने अलग जारी संदेश में कहा कि बुजुर्गों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए पूरे विश्व में एक अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है।बुजुर्ग परिवार और समाज के मूल स्तंभ होते हैं।वे जीवन भर परिवार और समाज को अपना अमूल्य योगदान देते हैं। उनकी खुशी, स्वास्थ्य और सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India