Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / अश्लील मैसेज भेजने वाला पुलिस कांस्टेबिल गिरफ्तार

अश्लील मैसेज भेजने वाला पुलिस कांस्टेबिल गिरफ्तार

रायपुर 03 मई।रायपुर जिले की माना थाने की पुलिस ने आरक्षक की पत्नी को अश्लील मैसेज भेजने वाले आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि माना चौथी बटालियन में पदस्थ आरक्षक दिनेश राजवाड़े ने अपने साथी एक आरक्षक की पत्नी को अश्लील मैसेज भेजा,जिसका महिला ने कड़ा विरोध किया और अपने पति को भी इसकी जानकारी दी।पीडित महिला के आरक्षक पति ने जब फोन कर राजवाड़े को ऐसा नही करने की हिदायत दी तो वह उसे उल्टे धमकाने और जान से मारने की धमकी देने लगा।

महिला के पति ने इसकी लिखित शिकायत माना थाने में की।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया।