Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में सितम्बर में 24 फीसदी ज्यादा जीएसटी संग्रहण

छत्तीसगढ़ में सितम्बर में 24 फीसदी ज्यादा जीएसटी संग्रहण

रायपुर 01 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष सितम्बर की तुलना में इस बार सितम्बर में जीएसटी संग्रहण में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी सूची के अनुसार प्रदेश में पिछले वर्ष सितम्बर में 1490 करोड़ रूपए का जीएसटी संग्रहण हुआ था। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल सितम्बर में 351 करोड़ रूपए ज्यादा जीएसटी प्राप्त हुआ है।चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के सितम्बर महीने में राज्य में 1841 करोड़ रूपए की जीएसटी संग्रहित हुई है।

सितम्बर में जीएसटी में वृद्धि के मामले में बड़े राज्यों में केवल जम्मू-कश्मीर ही छत्तीसगढ़ से आगे है जहां जीएसटी संग्रहण में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।