Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / निर्वाचन आयोग ने राज्य सभा की 11 सीटों के लिए चुनावों की घोषणा की

निर्वाचन आयोग ने राज्य सभा की 11 सीटों के लिए चुनावों की घोषणा की

नई दिल्ली 13 अक्टूबर।निर्वाचन आयोग ने उत्‍तरप्रदेश और उत्‍तराखंड की राज्‍यसभा की 11 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है। मतदान अगले महीने की 09 तारीख को होगा।

केन्‍द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भारतीय जनता पार्टी के अरूण सिंह, समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव, कांग्रेस के राजबब्‍बर, पी.एल.पुनिया  और बहुजन समाज पार्टी के वीरसिंह सहित 11 सदस्‍यों का कार्यकाल इस वर्ष नवम्‍बर महीने में समाप्‍त हो रहा है।

चुनाव की अधिसूचना इस महीने की 20 तारीख को जारी की जाएगी।