Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव पर बातचीत जारी

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव पर बातचीत जारी

नई दिल्ली 22 अक्टूबर।भारत और चीन, वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति का शांति से समाधान करने के लिए राजनयिक और सैन्‍य माध्‍यमों के जरिए लगातार बातचीत कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव ने बताया कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच मॉस्‍को में 10 सितंबर को हुए समझौते के तहत ऐसा किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि टकराव वाले सभी क्षेत्रों से सेनाएं हटाया जाना सुनिश्चित करना सबसे जरूरी है। इस संदर्भ में, भारत-चीन सीमा मामलों पर विचार-विमर्श और तालमेल के कार्यकारी तंत्र की 19वीं बैठक 30 सितंबर को हुई थी। इसके बाद सीनियर कमाण्‍डरों की बैठक चुशुल में 12 अक्‍टूबर को आयोजित की गई थी।

उन्होने बताया कि दोनों पक्षों ने सैन्‍य तथा राजनयिक माध्‍यमों से संपर्क बनाए रखने तथा बातचीत जारी रखने और जल्‍द से जल्‍द सेनाएं हटाने के बारे में दोनों को स्‍वीकार्य समाधान निकालने की इच्‍छा दोहरायी है।